Computer Notes

 


अमेरिका के विंटेन कर्फ (Vinten Cerf) को इंटरनेट का जन्मदाता (Father of the Internet) कहा जाता है।

नेटीकेट (Netiquette-Net+etiquette) इंटरनेट प्रयोग के समय किये जाने वाले अपेक्षित व्यवहारों और नियमों का समूह है।

इंटरनेट का संचालन किसी संस्था या सरकार या प्रशासन के नियंत्रण से मुक्त है।

जीपीआरएस (GPRS-General Pocket Radio Service) वायरलेस द्वारा मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक है।

हाइपर टेक्स्ट (Hyper Text) एक व्यवस्था है जिसके तहत टेक्स्ट, रेखाचित्र प्रोग्राम आिद को आपस में लिंक किया जा सकता है। इसका विकास टेड नेल्सन (Ted Nelson) ने 1960 में किया।

● WAP-Wireless Application Protocol मोबाइल फोन द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान प्रयोग किये जाने वाले नियमों का समूह है।

इंटरनेट फोन कम्प्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग कर टेलीफोन कॉल स्थापित करने प्रक्रिया है।

डॉ. डगलस इंजेलबाटर् (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 माउस का अविष्कार किया ।

प्रथम वेब साइट के निमार्ण का श्रेय टिम बनर्स ली (Tim Berners Lee) को है। इन्हें World Wide Web का संस्थापक कहा जाता है।

बिल गेट्स (Bill Gates) तथा पाल एलेन (Paul Allen) ने मिलकर 1975 में माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की ।

बिल गेट्स कि प्रसिद्ध पुस्तक 'The Road Ahead' 1995 में लिखी गई। वतर्मान में वे "Bill and Melinda Gates Foundation" द्वारा सामाजिक कार्यो में लगे है।

भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) को जन्म दिया ।

बैंक कों एटीएम (Automatic TellerMachine) वैन (WAN) का एक उदाहरण है

●WiFi का अर्थ Wireless Fidelity इसका प्रयोग बेतार तकनीक द्वारा कम्प्यूटर कदो उपकरणों बीच सबध स्थातिप करने के लिये किया जाता है

●WAP (Wireless Access Point) एक युक्ति है जो कि विभन्न संचार माध्यमों को जोड़कर एक बेतार नेटवक बनाता है

कम्प्यूटर Standby Mode मानीटर तथा हार्ड डिस्क ऑफ हो जाता है ताकि कम उर्जा खपत हो किसी भी बटन को दबाने यामा उस क्लिक करने से कम्प्यूटर Standby Mode से बाहर आ जाता है

आप्टिकल माउस (Optical Mouse) में माउस पडक जरूरत नहीं पड़ती क्यों कि इमें कोई घमन वाला भाग नहीं होता।

 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post