पैसे कैसे कमाये फ्री में

                     फ्री में पैसे कमाए | Free Me Paise Kaise Kamaye



क्या आप भी जानना चाहते हैं की free me paise kaise kamaye या  फिर आप अपने free टाइम में के लिए  ऐसा काम ढूंढ रहे  हैं।  जिसे आसानी से घर पर बैठे किया जा जाये और पैसा कमाया जाये वो भी बिना कोई Investment के तो आप सही पेज पर आए हैं।

आज के वक्त में हर इंसान Student  से लेकर Housewife या जो job कर रहे वो भी अपने खली time का सही उपयोग करके पैसा कमाने की सोच रहे है। ताकि वह अपने ऊपर के खर्चे को maintain कर सके।  

यहाँ हम आप को फ्री में पैसा कमाने का ऐसे तरीके बताएंगे जो आप आसानी से घर पर बैठे कर सकते हैं। और मनचाहा पैसा कमा सकते हैं।

तो चलिए जानते तरीकों के बारे में जिन्हें आप follow कर के free में पैसे कमा सकते हैं। आगे बढ़ने से पहले एक request है की आप इस आर्टिकल में  दिए गए हर तरीकों को पूरा पढ़ें जिससे आपको समझ में आये के कौन सा काम आपको करने में आसानी होगा। और कौन सा आपके skill से मेल होता है। 

01. YouTube से पैसे कैसे कमाए 

उन लोगों के लिए जो किसी special विषय में ज्ञान रखते हों तो  वह अपनी वीडियो रिकॉर्ड करके लोगों को अच्छी ज्ञान दे सकते हैं या अपने वीडियो से entertain कर सकते हैं ।

दो तरह के लोग सफल YouTube चैनल बना सकते हैंएक जो मजेदार और मनोरंजक वीडियो बनाते हैंदूसरा जो अपने दर्शकों के लिए अत्यधिक informative वीडियो बना सकते हैं।

जब आपकी यूट्यूब channel के सब्सक्राइबर बढ़ जाएँ और आपके अपलोड किये हुए video पर views ज्यादा हो  जाये तो आप अपने चैनल को Monetize करा कर Video  पर ads लगा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

02. Music Review करके पैसे कैसे कमाए 

यदि आप music lover हैंतो पैसा कमाने के लिए बैंड और कलाकारों की ऑनलाइन review करके इसे अपना business बना सकते हैं । आपकी reputation बनाने  में कुछ समय लग सकता है लेकिन कुछ users 3000  रुपये तक कमाते हैं। 

हालाँकि यह बहुत अधिक नहीं लगता हैअगर यह ऐसी चीज़ है जिसको आप enjoy भी करते हैं और पैसे भी कमाते हैं और साथ ही यह आपके cv में जुड़ जाती है। शुरू करने के लिए आपको केवल एक sign  करना और review करना है।

03. Fashion Trend से पैसे कमाए 

यह उन सभी युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो फैशन बाजार में  latest trends से रोमांचित हैं। जब हम फैशन की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में जो सबसे पहला आता है वह है western fashion

भारतीय फैशन ट्रेंड में आपकी interest होने पर भी आपको वही सफलता मिल सकती है। साड़ी और कुर्ता भारतीय महिलाओं का हमेशा से पसंदीदा रहा है। उन्हें ऑनलाइन चुनने में मदद करें कि बाजार में क्या नया चल रहा है।और इस  तरीके को अपना कर पैसे कमा सकते हैं। 

04. Web Designing करके पैसे कमाए

अगर आप Technology का ज्ञान रखते हैं और आपके पास कंप्यूटर हैतो आप आसानी से वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं और अपना खुद का वेब डिजाइनिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं।इसके लिए बहुत से ट्यूटोरियल internet पर  हैं जिससे आप आसानी से web designing सीख सकते हैं 

एक बार ऐसा करने के बादआप officially तौर पर लोगों और बिज़नेस के लिए शानदार वेबसाइटें डिज़ाइन करके पैसा कमाने कमा सकते हैं।

आपको एक पोर्टफोलियो की आवश्यकता होगी जो आपके डिजाइनों को प्रदर्शित करेगा। जो केआप Behance पर आसानी से बना सकते हैं। Upwork और Fiverr जैसी वेबसाइटें हैं जो आपको आसानी से वेब डिजाइनिंग जॉब खोजने में मदद करेंगी।

05. Translator बन कर पैसे कमाए 

यदि आपने एक या अधिक भाषाओं में ज्ञान हासिल कर ली हैतो आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने skill  का उपयोग कर सकते हैं। एक freelance translator के रूप मेंआप एक भाषा में लिखी गई content को दूसरी भाषा में translate करके पैसे कमा सकते हैं।

शुरू करने से पहले आप Udemy पर एक ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं और अपनी पसंद की भाषा के ज्ञान को तेज कर सकते हैं।

इस क्षेत्र में प्रवेश करने से पहलेइस क्षेत्र के अच्छे और बुरे को समझने के लिए एक freelance translator बनने के तरीके के बारे में पढ़ें।

06. Blogging से पैसे कैसे कमाए 

एक ब्लॉग शुरू करें और food या  fashion के लिए अपने प्यार का शब्दों द्वारा show करें। यह ऑनलाइन पैसा कमाने का एक शानदार तरीका है। कड़ी मेहनत और लगन से ब्लॉगिंग से कोई भी पैसा कमा सकता है।

इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक self hosted website होना चाहिए। जब आप सोचते हैं कि ब्लॉग के माध्यम से पैसे कैसे कमाए जाते हैंतो आमतौर पर ads सबसे पहले दिमाग में आता है। इसके अलावाआप पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing और Google AdSense से भी जुड़ सकते हैं।

एक ब्लॉगर के रूप मेंआप पहले से ही अपने विषय में expert हैं। आप एक फ्रीलांसर के रूप में अपनी skill की पेशकश करके भी पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

लोग ghostwriter को भी विभिन्न को ब्लॉग पर काम करने के लिए आमंत्रित करते हैं। हालांकि यह शुरुआत में आपकी जेब पर भारी पड़ सकता हैलेकिन लंबे समय में यह आपको शानदार रिटर्न दिला सकता है।

07. E-book Publish करके पैसे कमाए 

ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अधिक मांग वाले तरीकों में से एक E-book प्रकाशित करना है। यदि लिखने में आप intrested हैतो आप ई-पुस्तकें और पेपरबैक खुद से पब्लिश कर सकते हैं। आप लाखों पाठकों तक ऑनलाइन अपनी Ebook पहुंचा  सकते हैं और हर बिक्री पर पैसा कमा सकते हैं।

जैसे ही आप कोई पुस्तक लिखते हैंसाइन अप करें और उसे अपनी पसंद के website  पर प्रकाशित करें। लेखक का नाम दर्ज करें और अपनी पुस्तक के लिए एक cover अपलोड करें।

आप अपनी किताब की कीमत $2.99 (Rs. 210) और $9.99 (Rs. 700) के बीच कहीं भी रख सकते हैं। 

NookPress.com, Smashwords, BookFundr, Lulu Publishing जैसी वेबसाइटें घर से काम करने का offer देती  हैं।

08. Social Media से पैसे कैसे कमाए 

सोशल मीडिया मार्केटिंग एक ऐसा है जो जल्द ही कभी भी पुराना नहीं हो रहा है। यदि आप सोशल मीडिया मार्केटिंग के शौकीन हैंतो आपने ऑनलाइन पैसा कमाने का आधा रास्ता तय कर लिया है।

आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर जैसे Facebook, Instagram पर एक पेज शुरू कर सकते हैं और अपनी रुचि के हिसाब से उसपर content बना सकते हैं।

इसके अलावाआपको अपनी सेवा बेचने और पैसा कमाने में सक्षम होने के लिए पेज पर traffic लेन की आवश्यकता होगी। Affiliate Marketing को सोशल मीडिया के माध्यम से पैसा कमाने के best तरीकों में से एक माना जाता है। इसके माध्यम से आप हर एक प्रोडक्ट या सर्विस बिकने पर आप कमीशन कमाते हैं।  

इसके अलावाआप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ब्रांडों और उत्पादों को promote करना भी चुन सकते हैं। 

09. Online Data Entry से पैसे कमाए 

यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने का एक आसान तरीका ढूंढ रहे हैं तो Data Entry job के बारे में आप सोच सकते हैं। 

अनिवार्य रूप सेएक Data Entry व्यक्ति कंप्यूटर सिस्टम में डेटा दर्ज करने और अपडेट करने के लिए जिम्मेदार होता है। आप भारत में उपलब्ध Data Entry नौकरियों की अधिक हैं।

याद रखें कि हाउ टू मेक मनी फास्ट scam’ का शिकार न हों।

मुफ्त पंजीकरण के साथ एक ऑनलाइन Data Entry नौकरी पा सकते हैंतो यह आपको मोटी रकम नहीं देगा।

Fiverr, flexjobs, freelancer या यहां तक कि Naukri.com जैसी वेबसाइट प्रोजेक्ट के आधार पर जॉब ऑफर करती है और ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार तरीका हो सकता है।

दिए गए कार्यों को पूरा करने के लिएआपको एक कंप्यूटरएक इंटरनेट कनेक्शन और तेज़ टाइपिंग होने की आवश्यकता होगी। 

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post